राजस्थान: मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार DCP जोधपुर पूर्व डॉ अमृता दूहन ने बताया है कि, अरविंद तालानी ने थाना महामंदिर जोधपुर पुर्व में एक रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि मेटा ऑप्शन ग्लोबल नाम के वेबसाइट पर उनसे 16 करोड़ 26 लाख की ठगी हुई है। जांच में पता चला कि अंतराष्ट्रीय नंबर से पीड़ित को वाट्सएप पर निवेश के लिए बताया गया। उन्होंने इस मामले में कहा है कि, वो साइट पूरी तरह से फर्जी था और वहां जो भी निवेश कर रहा था उनको वर्चुअली फायदा दिख रहा था। आरोपी हर ट्रेडिंग पर अपना कमीशन भी ले रहे थे। 1 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक ये फ्रॉड हुआ। DCP डॉ अमृता दूहन ने इस संदर्भ में बताया कि, हमने कई टीमों का गठन किया और इसमें प्रयोग किए गए बैंक खातों को फ्रीज कराया। उन्होंने बताया कि, आज हमने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है, आगे की जांच जारी है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें