मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर के पास वायु सेना के लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, प्लेन का मलबा करीब एक किलोमीटर तक बिखरा है। ये घटना बीती रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश होने के बाद मलबे में आग लग गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम तत्काल रवाना हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं और बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। साथ ही, जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से हादसे को लेकर बातचीत की।