मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पिता और दो बच्चे शामिल हैं। बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, घटना सोमवार शाम को लुणखां गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो दिन पहले भारी बारिश हुई थी जिसके बाद कच्चे मकान की दीवार बहुत कमजोर हो गई थी। मकान की दीवार गिरने से 46 वर्षीय शरीफ खान और उसके दो बेटे 10 वर्षीय निदान खान और 8 वर्षीय दोहिती शमशाद की दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारी के अनुसार, दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चों के पिता शरीफ खान की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं, पिता का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें