राजस्थान के जैसलमेर में शिव रोड़ स्थित SBI बैंक में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग SBI बैंक के मैन गेट के पास स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी। शॉर्ट सर्किट से तेज धुआ उठा और पैनल जलने लगा। तुरंत लाइट को बंद करके फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान बैंक में धूआ ही धूआ हो गया। बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से तुरंत आग को बुझाया। आग बुझ जाने पर बैंक कर्मचारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि आग से बैंक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा मगर इलेक्ट्रिक पैनल जल गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें