राजस्थान : भरतपुर के नदबई में फिर बवाल, जमकर चले लात-घूंसे

0
115

कुछ दिन पहले ही नदबई में देर रात हिंसा भड़की थी, इसके बावजूद तहसीलदार संवेदनशील नहीं दिखीं। देर रात नगर पालिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के नदबई में हाल ही में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमवराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हिंसा की घटना सामने आई थी। अब यहां आयोजित भजन संध्या के दौरान लोग आपस में भीड़ गए। भजन संध्या में आपस में जमकर लात घूसे चले। इस दौरान नदबई तहसीलदार भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। कुछ दिन पहले ही नदबई में देर रात हिंसा भड़की थी, इसके बावजूद तहसीलदार संवेदनशील नहीं दिखीं। देर रात नगर पालिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में बवाल की घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड बजाने की अनुमती नहीं थी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कार्यक्रम के दौरान दो शराबी युवक आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों युवकों के साथियों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करवाया। दोनों पक्षों की ओर से अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है। झगड़े के दौरान कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति ने लाइव झगड़े का वीडियो बना लिया। नदबई नगर पालिका की तरफ से रथ मेला कमेटी की ओर से सोमवार रात भजन संध्या का कार्यक्रम गांधी पार्क में करवाया जा रहा था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here