झालावाड़ जिले में पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए एक कार से करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये की अफीम जब्त की है। साथ ही चार तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 16 किलो 670 ग्राम अफीम जब्त की है। साथ ही पुलिस ने तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये आंकी है। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के साथ, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरमियान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानीमंडी थाना अधिकारी रामनारायण भंवरिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पिपलिया चौराहे पर नाकेबंदी की जा रही थी। उसी दौरान भवानीमंडी की ओर से आ रही एक मारुति कार को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो कार में प्लास्टिक थैलियों में छुपा कर रखा करीब 16 किलो 670 ग्राम अफीम बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर कार सवार चारो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें