राजस्थान भिन्न भिन्न पगड़ियों के साथ शांतिप्रिय, संस्कार युक्त और देव तुल्य लोगों का प्रदेश है – जेपी नड्डा

0
72
राजस्थान भिन्न भिन्न पगड़ियों के साथ शांतिप्रिय, संस्कार युक्त और देव तुल्य लोगों का प्रदेश है - जेपी नड्डा
Image Source : @BJP4India

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के बिलाड़ा में आमसभा को संबोधित किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि – “हमारा लक्ष्य केवल भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर राजस्थान विधानसभा में भेजना ही नहीं है। बल्कि ये हमारे लिए एक रास्ता है राजस्थान के स्वाभिमान को बचाने का, इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर को बदलने का और ये रास्ता है आपके हकों की रक्षा करने का। राजस्थान भिन्न भिन्न पगड़ियों के साथ शांतिप्रिय, संस्कार युक्त और देव तुल्य लोगों का प्रदेश है। लेकिन गहलोत सरकार में राजस्थान की आन-बान-शान को कलंकित कर दिया है।”

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि – “आज भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर 1 पर है किसानों के तिरस्कार और उनके साथ होने वाले अन्याय में राजस्थान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गरीबों और पिछड़ों पर अत्याचार में राजस्थान पहले स्थान पर है। भाई को भाई से लड़ाना, धार्मिक तुष्टिकरण करना और  सर तन से जुदा होने की जो बातें इस शांतिप्रिय राजस्थान से पिछले 5 वर्षों में आई हैं, उन्होंने राजस्थान को ग्रहण लगा दिया है। ये ग्रहण हटने का दिन है 25 नवंबर। जहां कांग्रेस का नाम होगा – वहां भ्रष्टाचार होगा, लूट होगी, घपला होगा, घोटाला होगा, छलावा होगा, परिवारवाद होगा, वंशवाद होगा। ये कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। जहां भाजपा होगी – वहां विकास होगा, महिला स्वावलंबन का रास्ता होगा, किसान को सम्मान से जीने का अधिकार होगा, युवाओं को आशाओं के साथ इस नए भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का रास्ता होगा। जहां भाजपा होगी वहां स्थिरता होगी। गहलोत जी ने राजस्थान में 5 साल शासन किया ही नहीं।”

उन्होंने कहा कि – “यहां केवल कुर्सी की लड़ाई होती रही। 19 पेपर लीक की घटनाएं यहां हुई, वन रक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी घोटाला, पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला जैसे न जाने कितने घोटाले यहां हुए। यहां भाजपा सरकार बनने पर हम एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाएंगे। जो खदान, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, रीट, फर्टिलाइजर, और भर्तियों में हुए घोटालों की जांच करेगी और जो भी इनमें दोषी पाया जाएगा, उसे जेल में डाला जाएगा।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here