राजस्थान : मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन अब कहलाएगा महेश नगर हॉल्ट

0
211

राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है। बाड़मेर जिले के बालोतरा में ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन अब ‘महेश नगर हॉल्ट’ कहलाएगा। इससे पहले 2018 में इस गांव का नाम बदलकर मियां का बाड़ा से महेश नगर किया गया था, लेकिन उस समय रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला जा सका था। गांव वालों की मांग और शासन की प्रक्रिया के बाद रेलवे ने इसका नाम बदलने के आदेश जारी किए थे। जिसके तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, डीआरएम गीतिका पांडे ने नए स्टेशन की नेम प्लेट का अनावरण किया। शेखावत ने कहा कि पूरे गांव की मांग थी जो आज पूरी हो गई है। इससे ग्रामीण खुश है। यह गांव पाकिस्तान के सीमावर्ती बाडमेर जिले की समदडी तहसील में आता है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here