राजस्थान में बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

0
11
Transfer
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान मेंबोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया  शुरू की जाएगी। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है। उन्होंने कहा कि, अभी परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी। इसके अलावा, स्कूलों में फाइनल ईयर एग्जाम भी होंगे। ऐसे में, इस वक्त टीचर्स के ट्रांसफर करना ठीक नहीं रहेगा। इसलिए यह प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य डिपार्टमेंट में तबादले की प्रक्रिया शुरू होने के चलते टीचर्स में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाएंगी। शेड्यूल के मुताबिक, 06 मार्च, 2025 से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी। 10वीं क्लास के लिए एग्जाम 1 अप्रैल, 2025 तक कंडक्ट कराए जाएंगे। वहीं, 12वीं क्लास के लिए यह परीक्षाएं 6 अप्रैल, 2025 तक संचालित किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 8 बजकर 45 मिनट से लेकर 11 बजकर 45 मिनट तक आयोजित किया जाएगा। राज्य में बोर्ड परीक्षाओं से पहले रीट परीक्षा का आयोजन भी होना है, जो कि 27 फरवरी, 2025 के लिए शेड्यूल्ड है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने इस सभी परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल, शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है। हालांकि, एग्जाम समाप्त होने के बाद, यह नियमानुसार शुरू किया जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 09 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी हैं। यह प्रैक्टिकल एग्जाम 08 फरवरी, 2025 तक कंडक्ट कराएं जाएंगे। इसके बाद, अगले महीने मार्च में बोर्ड परीक्षाएं होंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चंद दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों के प्रधान इसे पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, यह छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र प्राप्त होने के बाद इसे अच्छी तरह से चेक करना होगा, अगर कहीं किसी डिटेल्स में कोई गड़बड़ी है तो इसके लए स्कूलों से संपर्क करना होगा। परीक्षार्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, हॉल टिकट एग्जाम के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एग्जाम सेंटर पर छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here