राजस्‍थान में बोले PM मोदी- INDI गठबंधन भारत के परमाणु हथियारों को करेगा नष्ट

0
52

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। पीएम मोदी ने राजस्थान के बाडमेर में चुनावी रैली को संबोधित किया। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सांसद कैलाश चौधरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने आए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि INDI गठबंधन भारत के परमाणु हथियारों को करेगा नष्ट। पीएम मोदी, बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र से भाजप प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे है। इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। इस बार 2 बार से सांसद कैलाश चौधरी को कांग्रेस के उमेदाराम बेनीवाल और युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी से चुनौती मिलने वाली है।

जानकारी के अनुसार, रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस द्वारा जारी मेनिफेस्टो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान को लेकर झूट बोला है। उन्होंने कहा कि “बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस और भारत गठबंधन के झूठ से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप है जो विभाजन की गुनहगार थी। अब INDI गठबंधन में शामिल एक और पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है कि वे भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे। जब हमारे दो पड़ोसी परमाणु हथियारों से लैस हैं तो क्या हमारे परमाणु हथियारों को नष्ट कर देना चाहिए? यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?”

देश की आखरी सीमा तक सड़के बना रही है भाजपा सरकार : पीएम मोदी

उन्‍होंने आगे कहा कि, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप बताने के बाद पीएम मोदी ने बाड़मेर की जनता के सामने राजस्थान की डबल इंजन सरकार और केंद्र सरकार के राजस्थान के लिए किये विकास कार्यों को लेखा जोखा रखा। पीएम मोदी ने कहा “भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवे बना रही है। हमने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है।आज सीमावर्ती बाड़मेर में 72,000 करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है।पीएम ने आगे कहा कि आने वाले समय में इस इलाके में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, युवाओं के लिए नए रास्ते बनेंगे।हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं।हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता है।

बाड़मेर में है त्रिकोणीय मुकाबला :

बता दें कि, बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। भाटी की चुनावी रैलियों में जनता की भीड़ दिल्ली तक चर्चा का विषय बनी हुई है। यह दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले की ओर इशारा करते हुए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हालाँकि, राजस्थान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मानवेंद्र सिंह जसोल आज पीएम मोदी की रैली में भाजपा ज्वॉइन कर सकते है जिससे रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किल बढ़ सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here