मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले में मेवात इलाके के पास एक निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर ढहने से मजदूर दब गए, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई और लगभग 9 लोग घायल हो गए। इसमें और मजदूरों के दबे होने के शक में राहत और बचाव का कार्य चलाया गया। मजदूर मलबे में नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भरतपुर में मेवात इलाके के सीकरी थाना अंतर्गत पहाड़ी मार्ग पर स्थित झातली एवं मील मदरसा के बीच एक मदरसे का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए लेंटर डाला जा रहा था। इसमें करीब 10 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शाम को तेज बारिश आने के कारण करीब एक घंटे काम बंद हो गया। बारिश रुकने के बाद काम फिर शुरू हुआ और इसी दौरान कुछ बल्लियां धंस गई और लेंटर ढह गया। इसमें एक मजदूर झंझार निवासी वीरसिंह जाटव की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें