राजस्थान रॉयल्स ने रचा नया कीर्तिमान

0
107

आईपीएल 2023 में गुरुवार को एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके और संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मैच खेला गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एक बार फिर से मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। राजस्‍थान के लिए ये जीत इसलिए भी बहुत बड़ी हैं, क्योंकि टीम ने फिर से अंक तालिका यानी प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी पर कब्‍जा कर लिया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बराबर अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आरआर की टीम नंबर वन बन गई है, वहीं सीएसके अब नंबर दो पर रह जाएगी। इस बीच राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए मैच में एक नया कीर्तिमान भी रच दिया है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ये कारनामा हुआ है और ये काम होम टीम ने ही कर दिखाया है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। ये स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने अपने 200वें मुकाबले में बनाया और इसके साथ ही आईपीएल इतिहास रच दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here