मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जानकारी के लिए बता दें कि, दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा को जीत के बाद जहां सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री बने तो वहीं विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री बनाए गए।
बताते चले कि, इससे पूर्व राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नए साल के आगाज के साथ आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की है। देवनानी ने उपराष्ट्रपति आवास पहुंचकर जगदीप धनखड़ से तकरीबन आधे घंटे मुलाकात की। धनखड़ से मुलाकात पर देवनानी ने कहा कि आप से मिलकर सदैव सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति को स्नेह के लिए आभार भी व्यक्त किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें