राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ने में जुटी है। बीते कुछ दिनों में एसीबी की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई करप्ट अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, इसी कड़ी में गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई नागौर जिले में हुई। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के बाबू और एक निजी व्यक्ति को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरा ने बताया ( निर्देशन में) कि परिवादी ने एसीबी नागौर इकाई को शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 18 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चयनित वेतनमान के आदेश जारी करवाने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नागौर में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी की नागौर इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके शिकायत की पुष्टि होने पर आज एसीबी टीम ने आरोपी उम्मेद सिंह और निजी व्यक्ति शुभम गहलोत को परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें