राजस्थान के उदयपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया की माने तो, पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी पर सर्विस रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिससे गोली महिला के आर-पार निकल गई। आरोपी ने ससुर सहित ससुराल पक्ष के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी पर सर्विस रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिससे गोली महिला के आर-पार निकल गई। आरोपी ने ससुर सहित ससुराल पक्ष के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी भुवन भूषण यादव ने आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। अब कांस्टेबल की तलाश की जा रही है। कांस्टेबल का नाम मुकेश कुमार सालवी है और शहर के पास स्थित टीडी पुलिस थाने में पिछले 5 साल से लगा हुआ है। साल 2015 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था। उसकी पत्नी खुशबू पिछले 3 महीने से अपने पीहर खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के नयागांव में रह रही थी। मीडिया सूत्रों की माने तो, कांस्टेबल मुकेश ने रात को पत्नी खुशबू को मैसेज किया था कि मैं कभी भी आऊंगा और तेरे साथ कई लाशों के ढेर बिछा दूंगा। यह मैसेज खुशबू और उसके पिता ने धमकी समझ कर नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद ही यह वारदात हो गई। कांस्टेबल ने दिन में थाने के मालखाने से रिवॉल्वर निकाली। रिवॉल्वर लेकर दिन में खुशबू से मिलने नयागांव उसके पिता के घर पहुंचा। खुशबू दूसरी मंजिल से नीचे उतर रही थी, उसी समय कांस्टेबल ने फायर कर दिया। खुशबू के कंधे से गोली आर-पार निकल गई। इसके बाद कांस्टेबल ने अपनी कार वहीं छोड़ी और भाग गया। खुशबू को परिवार के सदस्य गाड़ी मसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां, उसका इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



