राजस्थान सरकार ने एटीएफ पर वैट में बड़ी कटौती कर दी है। मीडिया की माने तो, सीएम अशोक गहलोत ने वैट की दरों को 26 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 1 अप्रैल से लागू होगी। इसी के साथ ही राजस्थान पूरे देश में ऐसा प्रदेश बनने जा रहा है, जहां हवाई जहाज के काम में आने वाले फ्यूल पर सबसे कम वैट वसूला जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट के दौरान एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट कम करने की घोषणा की थी और यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से लागू होने जा रही है। इसके साथ ही राजस्थान के एयरपोर्ट पर एटीएफ भरवाने वाली कंपनियों को सस्ता तेल मिलेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल से राजस्थान पूरे देश का ऐसा प्रदेश बनने जा रहा है, जहां हवाई जहाज के काम में आने वाले फ्यूल पर सबसे कम वैट वसूला जाएगा। इस समय राजस्थान में फ्यूल पर 26 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से सिर्फ 2 प्रतिशत ही वैट लिया जाएगा। दूसरे राज्यों में अब भी 20 से 26 प्रतिशत के बीच में वैट लिया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में अब ये सिर्फ 2 प्रतिशत हो चुका है। सीएम अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट के दौरान एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट कम करने की घोषणा की थी और यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से लागू होने जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें