राजस्थान: सेठ के यहां की नौकरी, फिर लूटे लाखों रुपये

0
129

जिला मुख्यालय के मालजी कमरा के पास दिनदहाड़े एक व्यापारी से लगभग 13 लाख 30 हजार रुपये की चोरी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कारोबारी के यहां नौकरी तक की। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन पर पकड़ा, जब आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी  से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया। कि मुख्य आरोपी अयूब लीलगर ने उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी अपने दोस्त आदिल खां एवं फिरोज खां के साथ मिलकर अपने सेठ मो. सलीम के साथ रुपए लेकर आने एवं जाने के रूट की रैकी करवाई। फिर उनके साथ मिलकर आपस में फोन पर एक दूसरे से सम्पर्क कर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कोतवाली CI मदन लाल बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्र. 7 तेलियान मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद सलीम तेली ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनकी लोहे के सरिये की एजेन्सी है। लोहे के सरियों की एवज में उन्हें दो पार्टीयों को पेमेन्ट देना था। जिस पर 8 अप्रेल 2023 की सुबह करीब 09.00 बजे सलीम व उनकी दुकान पर काम करने वाले अयुब लीलगर घर से मोटरसाईकिल पर रवाना होकर मालजी के कमरा के पास पहुंचे तब हमारे पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात लड़के आये एंव उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर 13,30,000 रूपये से भरे बैग को लूट कर ले गये। पुलिस ने IPC की धारा 392, 34 में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here