राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को होमगार्ड की पुरानी मांग को पूरा करते हुए उनके अनुबंध नवीनीकरण की अवधि को 5 साल से बढ़ाकर 15 वर्ष करने की घोषणा की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विद्याधर नगर में गृह रक्षा निदेशालय के नवीन प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही होमगार्ड को एक मजबूत और कारगर संगठन बनाने के लिए कृत संकल्पित रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को होमगार्ड निदेशालय के नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी सौगात भी दी। समारोह में सीएम गहलोत ने कहा, ‘होमगार्ड के कॉन्ट्रैक्ट को हर 5 साल में रिन्यू किया जाता है। इस 5 साल की अवधि को बढ़ाकर अब 15 साल किया जा रहा है।’ इससे पहले महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सीएम गहलोत ने उदयपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाए जाने की बड़ी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बोर्ड का काम पाठ्यक्रम सामग्री में जरूरी बातें जोड़ने, प्रताप से जुड़े पुरातत्व संरक्षण व नवनिर्माण, उन पर लिखे-साहित्य का संकलन, प्रताप की ऐतिहासिक वीरता और जीवनी के बारे में प्रचार-प्रसार करने का रहेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें