राजस्थान के जयपुर में दो दिवसीय दूसरा महिला-20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है। महिला-20, जी-20 के अन्तर्गत एक आधिकारिक कार्य समूह है। सम्मेलन में ”महिलाओं के नेतृत्व में विकास- समावेशी और स्थायी भविष्य विकसित करने में महिलाओं की क्षमता का लाभ उठाना” विषय पर ध्यान केंद्रीय किया जा रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जी-20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास भारत की प्राथमिकता है, क्योंकि हमने खुशहाली और समावेशी विकास में महिलाओं को प्रमुख संचालक के रुप में देखा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विकास का एजेंडा अवश्य तय करना चाहिए और उन्हें वृद्धि के एजेंट के रुप में काम करना चाहिए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संवाददाताओं से बातचीत में जी-20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भारत ने डिजिटल समावेशन में नए कृतिमान स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बैंक खाते खोले गए और उन्हें आधार से जोड़ा गया। इससे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत सीधा लाभ महिलाओं के खातों में अंतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में महिलाओं को ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिली है और भारत के इन अनुभवों को बैठक में अन्य देशों के साथ साझा किया जा रहा है। सम्मेलन में 18 जी-20 देशों से करीब 120 महिला नेता हिस्सा ले रही हैं।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews # breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Rajasthan #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें