नागौर की कुचेरा थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया की माने तो, उनके पास से पुलिस की टीम ने 230 ग्राम अफीम, 237 ग्राम डोडा पोस्त के साथ 22000 रुपए बरामद किए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागौर कुचेरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी नवीन पुत्र सुगनाराम जाट निवासी गेलोली पुलिस थाना खाटूबड़ी हाल दत्तक पुत्र मदनराम निवासी रूपाथल पुलिस थाना कुचेरा और अमृतलाल पुत्र मांगीलाल जाट निवासी सांडिला को गिरफ्तार किया। थानाअधिकारी ने बताया कि नागौर डीएसटी की सूचना मिली कि दो लोग मादक पदार्थ तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस बस स्टैंड के पास स्थित शिव गारमेंट्स पर पहुंची। यहां बैठे दोनों आरोपियों को चेक किया तो उनके पास 230 ग्राम अवैध अफीम और 237 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने उनके पास से तस्करी के 22000 नगद, एक इलेक्ट्रिक कांटा, बाइक भी जप्त की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें