मीडिया की माने तो, प्रदेश में नगरीय सड़क विकास को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आज आयोजित होने जा रहा है। PWD विभाग राजस्थान की ओर से आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर के 232 नगरी निकायों में 2642 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, सीसी सड़क और चौड़ाई करण कार्यों का शिलान्यास CM अशोक गहलोत करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM अशोक गहलोत आज 232 नगरीय निकायों में 2642 किमी. सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1528 करोड़ की लागत के 4101 कार्यों का शिलान्यास CM द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर वर्चुअली किया जाएगा। गालरिया ने कहा कि बजट 2023-24 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनेक घोषणाएं की गई हैं। इनमें से PWD से संबंधित कार्यों को विभाग द्वारा प्रमुखता से समय पर पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इन कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वायत्त शासन व नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



