धौलपुर जिले के NH 11B पर मत्सूरा गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दोनों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए और शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों के शव बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। आज बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों दोस्तों की मौत हुई है। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस हाईवे पर लगे CCTV कैमरे खंगाल कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। परिजनों की मौजूदगी में आज दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अज्ञात आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



