छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज पदभार संभालेंगे। मीडिया की माने तो, वो दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे। इसके बाद वो दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज आज रायपुर पहुंचेंगे और राजीव भवन में अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। दीपक बैज का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से राजीव भवन में भव्य स्वागत की तैयारी है। इससे पहले दीपक बैज ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर बैज ने चर्चा की। मीडिया सूत्रों की माने तो, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दीपक बैज दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें