राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा दो रेडक्रास एम्बुलेंस लोकार्पित

0
204

मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रेडक्रास सोसायटी राज्य इकाई की दो एम्बुलेंस बुधवार को राजभवन में लोकार्पित कर झंडी दिखा कर रवाना किया। क्रिटिकल केयर और जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एक एम्बुलेंस रेडक्रास की उप शाखा महू को और दूसरी राज्य शाखा भोपाल को प्रदाय की गई है।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में अविलंब उपलब्धता में ही कार्य की सार्थकता है। बताया गया कि एम्बुलेंस आपातकालीन, अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त है। एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनिटर, इनफ्यूजन पंप, सक्शन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर, एयर कंडीशनर ऑटोलोडर, स्पिन बोर्ड, हेड इमोबलाइजर, व्हीलचेयर, यू.पी.एस. और फाइबर इन्टीरियर्स से सुसज्जित हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here