राज्यसभा चुनाव : कपिल सिब्बल का कांग्रेस से इस्तीफा-सपा से समर्थन, सपा ने राज्यसभा के लिए डिंपल यादव और जावेद अली के नाम पर लगाई मुहर

0
213

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद सिब्बल ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें।

सिब्बल ने कहा, मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है। मैं अखिलेश यादव का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया।

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। मशहूर वकील कपिल सिब्बल, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और जावेद अली का नाम इस लिस्ट में है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव को राज्यसभा भेज रही है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का नाम भी सूची में बताया जा रहा है। इसी तरह जावेद अली खान को भी पार्टी राज्यसभा भेज रही है।

ज्ञात हो कि कपिल सिब्बल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे हैं। वहीं जावेद अली सपा से पहले भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। राज्यसभा के लिए 24 मई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये नॉमिनेशन राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here