कांग्रेस ने रविवार को अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की एक सूची जारी की है। ज्ञात हो कि, जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे, राज्यसभा चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस सूची के प्रमुख नामों में, अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पी चिदंबरम का नाम भी शामिल है।
कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी और अन्य को शामिल किया गया है, लेकिन अन्य प्रमुख जी-23 नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को लिस्ट से बाहर रखा गया है। 10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव होंगे।
कांग्रेस की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा, कर्नाटक से जयराम रमेश और महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल है। वहीं राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं तमिलनाडु से पी. चिदंबरम को राज्यसभा भेजा जाएगा।