पीएम मोदी ने राज्‍यों से पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया

0
194

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है। कुछ राज्‍यों ने करों में कटौती नहीं की है इसलिए उनसे यह आग्रह किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं करना लोगों के साथ अन्‍याय है। पेट्रोल और डीजल पर बढते बोझ को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष नवंबर में उत्‍पाद शुल्‍क घटाया था।

प्रधानमंत्री ने आज देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वर्चुअल संवाद में इस बात पर चिंता प्रकट की थी।   इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्‍यों के मिलकर काम करने के कारण ही इस महामारी के खिलाफ लडाई में देश को महत्‍वपूर्ण सहायता मिली। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक स्थिति को देखते हुए भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों पर केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच समन्‍वय पहले की तुलना में और ज्‍यादा जरूरी हो गया है।

 प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड की चुनौती अभी खत्‍म नहीं हुई है और इसलिए सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। श्री मोदी ने कहा कि ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के अन्‍य प्रारूप यूरोपीय देशों में अब भी परेशानी के कारण बने हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ राष्‍ट्रीय तथा वैश्विक स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को पहले ही, अति सक्रिय रूप से और सामूहिक रूप से वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के सुझावों पर कार्य करना होगा। उन्‍होंने कहा कि बिलकुल शुरू में संक्रमण को फैलने से रोकना पहले भी प्राथमिकता थी और अब भी यही प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि सभी पात्र बच्‍चों को शीघ्र से शीघ्र टीके लगाने को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस दिशा में विशेष अभियान चलाने की आवश्‍यकता है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here