बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। रिलीज के बाद से ही इस वेब सीरीज को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब उनकी नई फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘कच्चे लिंबू’ है। शुभम योगी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राधिका के अलावा आयुष मेहरा और रजत बारमेचा भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और आप फिल्म को इसी महीने घर बैठे देख सकते हैं।
‘कच्चे लिंबू’ फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि राधिका मदान अपने भाई को चुनौती देती हैं और कुछ कर गुजरने की जिद ठान लेती हैं। हाथ में बल्ला उठा लेती हैं और मैदान में निकल पड़ती हैं। इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि राधिका एक टीम बनाती है और लड़ती हैं, लेकिन इसके आगे की कहानी को जानने को लिए फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि राधिका की फिल्म ‘कच्चे लिंबू’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को दर्शक 19 मई से अपने मोबाइल, लैपटॉप में देख पाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें