साल 2024 में राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, अगले साल मकर संक्रान्ति पर्व पर मंदिर के मूल गर्भगृह में राम लला की नयी प्रतिमा की स्थापना के लिए श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को हो सकती है। यानि की साल 2024 में राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। विदित हो कि, अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन किया गया था। अब बताया जा रहा है कि 22 जनवरी, 2024 को मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य दिन रात तेजी से चल रहा है। इस साल अक्टूबर माह तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं अब मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं, बरसों से रामलला के दर्शन को तरस रहे भक्तों की मनोकामना पूरी होने वाली है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे। मीडिया के अनुसार, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा, ’22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जय श्री राम।’ खबरों के मुताबिक राम मंदिर में भगवान राम की पुरानी और नई दोनों मूर्तियों को ही स्थापित किया जाएगा। अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में पूरे विधि विधान और पूजा पाठ के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त यहां भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें