रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा, JCB का टायर फटने से दो की मौत

0
194

छत्तीसगढ़ के रायपुर के सिलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान बहुत जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इस घटना में वहां मौजूद लगभग दो कर्मचारियों की मौत हुई है। मृतकों का नाम राजपाल और प्रांजन बताया गया है। हादसे में मारे गए दोनों मृतक मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि इन लोगों द्वारा सुरक्षा के मापदंडों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा था, इनके सिर पर न तो हेलमेट था और न हाथों में ग्लब्स। औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही लोगों की जान से खिलवाड होना है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here