छत्तीसगढ़: प्रदेश की राजधानी रायपुर में अवैध जर्दा फैक्ट्री के खिलाफ फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने आई है। मंगलवार देर रात फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने विधानसभा और मंदिर हसौद के बीच से गुजरने वाली रिंग रोड नंबर 3 में स्थित एक गोदाम में छापेमारी की, यहां लगभग 1 एकड़ में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़ी गई और साथ ही फैक्ट्री के गोदामों में गुटखा बनाने का करोड़ों रुपए का माल जप्त किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं गुटखा को जर्दा (तंबाखू) से मिक्स करने वाली लगभग एक करोड़ रुपए की 20 से ज्यादा मशीन मिली हैं, सूत्रों को माने तो फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा बनाने के अलावा सस्ते ब्रांड के गुटके को महंगे ब्रांड के पैकेट में भरने का भी गोरखधंधा चल रहा था। छापेमारी में देर रात तक फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी माल की गणना करते रहे, फैक्ट्री में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला के 45 मजदूर भी मिले जिन्होंने बताया कि वह 12- 12 घंटे की शिफ्ट में गुटखा बनाने का काम करते हैं और हर दिन लगभग 2 से 3 ट्रक माल तैयार कर फैक्ट्री से बाहर भेजा जाता है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर आर.के. शुक्ला ने मुताबिक प्रथम दृष्टया में गुटखे और कच्चे माल की कीमत करीबन दो से तीन करोड़ रू के बीच बताई जा रही है, और मिक्स करने की मशीनों की कीमत भी लगभग 1 करोड़ है। इस मामले में फूड एंड सेफ्टी के अधिकारियों द्वारा जीएसटी को भी सूचना दे दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें