कल हनुमान जन्मोत्सव पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह रावतपुरा धाम पहुँचे, जहां उन्होंने सुंदरकांड का पाठ कर, हवन भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर से जानकारी शेयर कर बताया कि “भिंड जिले की तहसील लहार स्थित श्री रावतपुरा धाम में संत श्री रविशंकर महाराज जी द्वारा कल आयोजित कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर सुंदरकांड का पाठ और हवन कर प्रदेश की प्रगति एवं नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।”
उन्होंने श्री रावतपुरा धाम के परिसर में सपत्नीक आंवले का पौधा भी लगाया।



