राष्‍ट्रपति कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्म पुरस्‍कार प्रदान किए

0
214

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्‍कार प्रदान किए। राष्‍ट्रपति ने जानी मानी शास्‍त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण प्रदान किया। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह को दूसरा सर्वोच्‍च असैन्‍य सम्‍मान मरणोपरांत प्रदान किया गया।

आज नौ पद्म भूषण पुरस्‍कार प्रदान किए गए। कोवैक्‍सीन बनाने वाली भारत बायोटेक की कृष्‍ण मूर्ति इल्‍ला और सुचित्रा इल्‍ला को पद्म भूषण प्रदान किया गया। ओडिया साहित्‍यकार डॉक्‍टर प्रतिभा रे, प्रसिद्ध न्‍यायशास्‍त्री आचार्य वशिष्‍ट त्रिपाठी और अभिनेता विक्‍टर बनर्जी को भी पदम भूषण से सम्‍मानित किया गया। भारतीय मूल के मैक्सिको निवासी वैज्ञानिक डॉक्‍टर संजय राजाराम को मरणोपरांत पद्म भूषण प्रदान किया गया।

तोक्‍यो पैरालिम्पिक स्‍वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत और सुमित अंतिल, तोक्‍यो ओलिम्पिक स्‍वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा, गायक सोनू निगम, जनजातीय लेखक टी सेनका आओ, कथक नृत्‍यकार कमलिनी और नलिनी अस्‍थाना, लद्दाख के काष्‍ठ कलाकार त्‍सेरिंग नामग्‍याल, कलरिपयट्टू कलाकार शंकरनारायण मेनन चुंडायिल और लावणी गायिका सुलोचना चव्‍हाण को पद्म श्री से सम्‍मानित किया गया। संस्‍कृत को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों के लिए पोलैंड के विद्वान डॉक्‍टर मारिया के बर्स्‍की और आयरलैंड के प्रोफेसर रूटगर कोर्टेनहोर्स्‍ट को पद्म श्री पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमणा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्‍य गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित रहे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here