मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा के दो दिन के दौरे पर होंगी। वे आज दोपहर बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगी। यहां से वे भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जायेंगी और संस्थान के पांचवे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वर्ष 2003 में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने इस आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की थी और आज यह चिकित्सा शिक्षा और सेवा तथा शोध का प्रतिष्ठित केंद्र है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल राष्ट्रपति मुर्मू कटक में रेवेनशॉ विश्वविद्यालय के तेरहवें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और रेवेनशॉ बालिका उच्च विद्यालय के तीन भवनों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगी। वे कटक में ही आदि कवि सरला दास के जयंती समारोह में भाग लेंगी और कलिंग रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें