मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूरे देश में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों में शामिल लोगों के जज्बे की प्रशंसा की है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बादल फटने और मैदानी इलाकों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। इससे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और देश के कई अन्य हिस्सों में कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र आपदाओं से प्रभावित लोगों के इस संकट में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एकजुट होकर इस चुनौती से निपट लेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in