मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। सत्र के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह सत्र राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत, 25 वर्षों की विकास यात्रा और आने वाले समय की संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा। इस सत्र में राज्य की प्रगति और भविष्य की दिशा पर विशेष चर्चा होगी। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। राष्ट्रपति कल तीन दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड पहुंची। वे आज नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी। इसके बाद राष्ट्रपति कल नैनीताल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों भी शामिल होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



