आज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के 2 दिन के दौरे पर हैं। यह उनकी राष्ट्रपति के रूप में राज्य की पहली यात्रा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूर्जा-अर्चना करेंगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति पुरी जाएंगी, जहां वे श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन करेंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मंदिर की ओर जाने वाले पूरे ग्रैंड रोड में राष्ट्रपति के काफिले के सुचारू रूप से आवागमन के लिए बैरिकेड लगाये गए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल राष्ट्रपति भुवनेश्वर में तपोबन उच्च विद्यालय जाएंगी तथा वहां छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करेंगी। वे भुवनेश्वर के जयदेव भवन से केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @rashtrapatibhvn
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PresidentMurmu #odisha #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें