छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से आज 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 40 विद्यार्थी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति के अलावा विद्यार्थी केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा एवं केन्द्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए सभी विद्यार्थी वायुयान से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि, पहली बार ये विद्यार्थी वायुयान से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के दौरान जनजातीय विकास, जनजातीय गौरव दिवस, उनके शैक्षणिक विकास की प्रगति पर चर्चा कर उनके विचार जानेंगे।
मीडिया की माने तो, एकलव्य विद्यालय के ज्यादातर विद्यार्थी पहली बार वायुयान से यात्रा करने के कारण बहुत ही उत्साहित हैं और वे खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहे हैं कि उनको हवाई यात्रा के साथ भारत के सर्वोच्च पदासीन राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। विद्यार्थियों ने कहा कि यह हमारे जीवन का अविस्मरणीय दिन होगा। इसके लिए विद्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री मोहन मरकाम, विभाग के सचिव डीडी सिंह और आयुक्त शम्मी आबिदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें