भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त से 1 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। प्रदेश में उनका दो दिवसीय दौरा रहेगा। राष्ट्रीपति मुर्मू रायपुर में आज गुरुवार को जगन्नायथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी। एक सितंबर को वह बिलासपुर दौरे पर रहेंगी। बिलासपुर में राष्ट्रपति गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11:05 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचेंगी। वह सुबह 11:35 बजे शहर के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके पश्चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हमकुमारी संस्थाकन के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भं करेंगी। दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महंत घासीदास स्माकरक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी। राष्ट्रीपति का रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा। छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वीविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा भी करेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें