राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों-आई.आई.टी. में निदेशक के पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, IIT मद्रास के प्रोफेसर शेशाद्री शेखर को IIT पलक्कड में निदेशक, इसी संस्थान के दूसरे प्रोफेसर श्रीपाद कर्मालकर को आई.आई.टी. भुवनेश्वर का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। IIT खडगपुर के वेंकैयाप्पा आर. देसाई को आई.आई.टी. धारवाड का निदेशक बनाया गया है जबकि IIT धारवाड के निदेशक पासुमार्थी सेशु को आई.आई.टी. गोवा के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। आई.आई.टी. भिलाई के निदेशक रजत मूना को आई.आई.टी. गांधीनगर, के०एन० सत्यनारायण को आई.आई.टी. तिरूपति, राजीव प्रकाश को आई.आई.टी. भिलाई और मनोज सिंह गौड को आई.आई.टी. जम्मू में नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो आईआईटी निदेशकों, जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है, उनमें के एन सत्यनारायण और मनोज सिंह गौर शामिल हैं। शेशाद्री शेखर और श्रीपद कर्मालकर -दोनों आईआईटी मद्रास में प्रोफेसर- को क्रमशः आईआईटी पलक्कड़ और आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।