राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान वह रामलला के दर्शन करेंगी। वह हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर आरती भी करेंगी। उनके आगमन से पहले राम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार शाम को राष्ट्रपति कार्यालय की टीम ने अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू पहली बार अयोध्या पहुंच रही हैं। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए अयोध्या आएंगी।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगी। शाम 04:50 बजे हनुमंत लला की आरती में शामिल होंगी। इसके बाद शाम 05:45 बजे सरयू पूजन और आरती करेंगी। यहां से रामजन्मभूमि पहुंचकर शाम 06:45 बजे रामलला के दर्शन कर आरती में शिरकत करेंगी। शाम 07:15 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगी। इसके बाद वह एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें