राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहले नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए

0
205

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए। राष्‍ट्रपति कोविंद ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण से अलंकृत किया। जनरल रावत की बेटियों- कृतिका और तारिणी तथा राधेश्याम खेमका के बेटे कृष्ण कुमार ने अलंकरण प्राप्त किया।

वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद, टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, पैरालम्‍पिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला, समाज कल्याण कार्यकर्ता सच्चिदानंद स्वामी और शास्त्रीय गायक राशिद खान को पद्म भूषण से अलंकृत किया गया। गायक गुरमीत बावा को मरणोपरांत पद्मभूषण दिया गया।

चौवन लोगों को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें फिल्म और टेलीविजन श्रृंखला के निदेशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, वाराणसी के 125 वर्षीय योग स्वामी शिवानंद, मणिपुर के पारंपरिक गुड़िया निर्माता कोन्‍सम इबोमचा सिंह, कन्नड़ लेखक सिद्धलिंगैया, प्रगतिशील बागवानी किसान सेठपाल सिंह, इंजीनियर और शिक्षाविद दिलीप शाहनी, वरिष्‍ठ फुटबॉल खिलाड़ी ब्रम्हानंद सांखवलकर और गोंड चित्रकार दुर्गा बाई व्‍योम शामिल हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here