राष्‍ट्रीय खेल 2022 में नौ स्‍वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य पदक जीतकर हरियाणा शीर्ष पर

0
234

गुजरात में राष्‍ट्रीय खेलों में हरियाणा नौ स्‍वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित 16 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। मेजबान गुजरात ने कल पुरुष टेबल टेनिस के फाइनल में महाराष्‍ट्र को हराकर अपना पहला स्‍वर्ण जीता। भारोत्‍तोलन मीराबाई चानू, निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन और फैंसिंग यानी तलवारबाजी में भवानी देवी ने कल स्‍वर्ण जीते। कल नौ खेलों में रिकॉर्ड बने। उत्‍तर प्रदेश की मुनिता प्रजापति ने 20 किलोमीटर पैदल चालन को एक घंटे 38 मिनट और 20 सैकेण्‍ड में पूरा कर रिकॉर्ड बनाया। पुरुषों के 15 सौ मीटर मुकाबले में 17 वर्षीय परवेज खान ने 28 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर स्‍वर्णपदक अपने नाम किया। वर्ष 2018 के एशियाई खेलों में डेकाथॉन चैंपियन रहीं स्‍वप्‍ना बर्मन ने ऊंची कूद स्‍पर्धा में मध्‍य प्रदेश के लिए स्‍वर्ण जीता।

तमिलनाडु के प्रवीन चित्रावेल ने तिहरी कूद मुकाबले में स्‍वर्ण अपने नाम किया। पुरुषों के 100 मीटर सेमीफाइनल में असम के अमलान बोरगोहेन ने नया रिकॉर्ड बनाया। हैमर थ्रो में पंजाब के दमनीत सिंह ने और शॉटपुट में उत्‍तर प्रदेश की किरन बलियान ने भी रिकॉर्ड तोड़े। इस वर्ष राष्‍ट्रीय खेल गुजरात के छह शहरों-अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए जा रहे हैं।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here