राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन : भारत के शहरी विकास का रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है – पीएम मोदी

0
238

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में भाजपा के महापौरों और उप महापौरों की परिषद एवं सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि, हमारे देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर भाजपा पर विश्वास रखा है। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि, सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है। इसलिए इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि, साथियों, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है। उन्होंने कहा कि, 2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है। उन्होंने बताया कि, साथियों, शहरों में रोजी-रोटी के लिए लोग अस्थायी रूप में आते हैं उनको उचित किराए पर घर मिले, इसके लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने शहरों में इस अभियान को गति दें। कार्यों को तेजी से पूरे कराएं और क्वालिटी में कभी कंप्रोमाइज न होने दें।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here