राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं की वैश्विक आकांक्षाओं को पूरा करती है – शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

0
92
राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं की वैश्विक आकांक्षाओं को पूरा करती है - शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Image Source : newsonair.gov.in

आज ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। यह प्रदर्शनी भावी कार्यशैली तेजी से बदलती दुनिया में नए कौशलों की आवश्यकता पर आधारित है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं की वैश्विक आकांक्षा को पूरा करती है।

प्रदर्शनी का आयोजन जी-20 के शिक्षा कार्य समूह की तीसरी बैठक के क्रम में किया गया है। इसमें प्रौद्योगिकी और शिक्षा जगत से जुड़ी इकाइयों ने भावी कार्यशैली पर अपने दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी में जी-20 के सदस्य देशों और भारत के 100 से अधिक प्रदर्शकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इनमें स्वचालन, डिजीकरण और औद्योगिक कौशल संबंधी अत्याधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है।

भुवनेश्वर के सी.एस.आई.आर.- खनिज और सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित यह प्रदर्शनी 28 अप्रैल तक चलेगी।

प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं ने आधुनिक कार्यस्थल, कौशल और सेवा उपलब्धता संबंधी अपनी नई तकनीक का प्रदर्शन किया है। इनमें एन.आई.टी. राउरकेला, आई.आई.टी. भुबनेश्वर, आई.आई.एम. संबलपुर, मेटा, यूनीसेफ और एन.सी.ई.आर.टी. शामिल हैं।

इस आयोजन के पहले दो दिन तक कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय भी विशेष आयोजन कर रहे हैं।

Courtsey : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Odisha #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here