राष्‍ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति- एनएसएसी की कल नई दिल्‍ली में बैठक

0
223

केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोतपरिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कल नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति -एनएसएसी की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। एनएसएसी पत्‍तन आधारित विकास- सागरमाला परियोजनाओं के लिए नीतिगत निर्देश और मार्गदर्शन तथा इसके कार्यान्‍वयन की समीक्षा उपलब्‍ध कराने वाला शीर्ष निकाय है। समिति सागरमाला कार्यक्रम के साथ सड़क और रेल सम्‍पर्क परियोजना से जुड़े बन्‍दरगाह के विकास, तैरती जेटी और इनलैंड जलमार्गों के विकास की समीक्षा करेगी। बैठक में नई पहल सागर तट समृद्धि योजना के माध्‍यम से तटीय समुदायों के समग्र विकास पर भी चर्चा होगी।

इस बैठक में सड़क, परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍दर यादव और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here