मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन आज नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी (आईसीईटी) और अन्य द्विपक्षीय विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कल संवाददाताओं को बताया कि भारत और अमरीका के बीच निरंतर तथा विस्तृत चर्चा होती रहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान अमरीकी सरकार का कार्यकाल समाप्ति के करीब है, लेकिन इस दौरान भी इस तरह की बैठकों और यात्राओं से दोनों देशों के बीच संबंध सुदृढ़ हो रहे हैं।
श्री सुलिवन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। उनका भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in