मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष समारोह और विजयदशमी कार्यक्रम आज सुबह नागपुर के रेशमबाग में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश से आये गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
समारोह में लगभग 21 हजार स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है। वर्ष 1925 में नागपुर में विजयदशमी के दिन डॉ. केशव हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शुभारंभ किया था। संघ के पंच परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत, देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मंडल और बस्ती स्तर पर ‘हिंदू सम्मेलन’ भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के सभी वर्ग भाग लेंगे। संघ के स्वयंसेवक घर-घर जाकर संपर्क अभियान भी चलाएंगे।
इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल नागपुर में संघ के प्रथम सरसंघचालक और संस्थापक डॉ. केशव हेडगेवार की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने दीक्षाभूमि जाकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in