भारत ने रक्षा निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 21 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर ये जानकारी साझा की। पिछले साल 2022-23 में भी रक्षा क्षेत्र में 16 हजार करोड़ का निर्यात कर भारत ने रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस साल उसमें भी 32.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2023-24 में भारत का कुल रक्षा निर्यात 21,083 करोड़ रुपये का रहा है।
मीडिया की माने तो, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- “सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है, कि भारतीय रक्षा निर्यात अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, और स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार 21,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।” इस उपलब्धि का श्रेय रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय के प्रयासों को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि, “वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात बढ़कर 21,083 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 32.5% की शानदार वृद्धि है।”
Under Prime Minister Shri @narendramodi’s visionary leadership the Defence ministry has taken several initiatives to spur India’s defence manufacturing and exports.
Our defence industries including the Private Sector & DPSUs have registered a commendable performance in the…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 1, 2024
बता दें कि, इस उपलब्धि के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले कुछ वर्षो में निजी क्षेत्र और DPSUs के रक्षा क्षेत्र में प्रदर्शन को भी सराहा है। Defense Export में इस नए मील के पत्थर को हासिल करने पर रक्षा मंत्री ने सभी हितग्राहियों को बधाइयां प्रेषित की है।
ये देश है भारतीय हथियारों के खरीददार
दुनिया भर के कई देश भारतीय हथियारों और रक्षा औजारों की खरीददारी करते हैं। भारत में बनने वाले बुलेट प्रूफ जैकेट और गोला बारूद दुनिया भर में निर्यात (export) होते हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान इजरायल, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र, इंडोनेशिया, जैसे देश शामिल है। डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित कई सामान की बिक्री भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन को भी की है। भारत से एयर-टू-एयर सिस्टम और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर की बिक्री भी विदेशों में होती है। भारत द्वारा निर्मित तेजस विमान को खरीदने के लिए भी कई देश इच्छुक हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें