भारत सरकार ने SPG डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का कार्यकाल 1 साल के लिये बढ़ा दिया है। यानी अगले चुनावों तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के पास रहेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरुण सिन्हा केरल कैडर के अधिकारी हैं, और आज (31 मई) उनकी सर्विस से रिटायरमेंट थी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले विशेष सुरक्षा दल की कमान फिलहाल अरुण कुमार सिन्हा के हाथों में ही रहेगी। अरुण सिन्हा कुमार के रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा को कल मंगलवार को केंद्र द्वारा एक कॉन्टैक्ट के आधार पर एक वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अरुण कुमार सिन्हा को SPG के निदेशक के रूप में एक वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “यह नियमों के अनुसार किया गया है। एक आईपीएस को केवल छह महीने के लिए विस्तार दिया जा सकता है। अगर किसी को इससे अधिक विस्तार दिया जाता है तो फिर SPG नियमों में संशोधन करने की आवश्यकता होती है। अरुण कुमार सिन्हा को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर फिर से नियुक्त किया गया है।”
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें